जब बोकरो से सिर्फ 24 घंटे में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नोएडा पहुंचा व्यक्ति

दोस्तों फिल्मों और सीरियल में हमने दोस्ती की सच्ची मिसालें कई बार देखी हैं जब हीरो अपने दोस्त के लिए अपने प्यार को कुर्बान कर देता है या फिर दोस्त को बचाने के लिए जब हीरो खुद अपने सीने पर गोली खा लेता है और सिर्फ फिल्मों में ही नहीं असल जिंदगी में भी लोग दोस्ती के लिए कई हदें पार कर देते हैं….आपने भी अपने दोस्तों की खातिर घरवालों से झूठ बोला होगा, एग्जाम हॉल में दोस्त को चीटिंग करने में भी मदद की होगी…और तो और दोस्त के लिए कभी ना कभी मार भी जरुर खाई ही होगी…पर दोस्ती की सच्ची मिसाल तो दुनिया ने तब देखी जब देश में फैली महामारी के बीच झारखंड के Bokaro शहर से एक आदमी ड्राइव करते हुए अपने दोस्त के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नोएडा पहुंचा…दोस्तो देवेंद्र नाम के इस व्यक्ति ने झारखंड से नोएडा का 14 सौ किलोमीटर का सफर बॉय रोड सिर्फ 24 घंटे में तय किया और टाइम पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर अपने दोस्त की जान बचाई…..

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE