लोकसभा में क्यों नहीं होती सीट नंबर 420??

 इंडिया की लोकसभा में 420 नंबर की सीट नहीं है बल्कि 419 के बाद 419 A  सीट और फिर 421 नंबर सीट रखी गई है…..दरअसल दोस्तों लोकसभा में बैठने के लिए 550 सीटें है….जिन्हें 6 blocks और 11 rows में डिवाइड किया गया है…लोकसभा में चुनकर आने वाली हर एमपी को एक खास सीट अलोट की जाती है जिस पर सिर्फ वो ही बैठ सकता है पर दोस्तों किसी भी एमपी को लोकसभा में सीट नंबर 420 नहीं दी जाती इसके बदले में सीट नंबर 419 A अलोट किया जाता है…..

Also read | आखिर क्यों असंभव है अफगानिस्तान को जीतना?

और दोस्तों इसके पीछे की वजह ये है कि भारतीय सविंधान में धारा 420 धोखाधड़ी के लिए लगाई जाती है…अब आम जनता भले ही नेताओं को कुछ भी समझती हो पर 420 सीट पर बैठकर कोई भी नेता इस Embarrassment को नहीं झेलना चाहेगा….और इसलिए इस नंबर को सदन में बैन किया गया है 

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE