मोर पंख से क्यों डरती है छिपकली ??

दोस्तों छिपकली ने घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह एँट्री मारकर आपको कई बार परेशान किया होगा…छपकली अचानक नजर आ जाए तो कई लोगों की तो हालत टाइट हो जाती है …कई महिलाएं तो छिपकली को देखकर चीखने चिल्लाने भी लगती हैं…और ऐसे में लोग छिपकली भगाने के लिए अक्सर अपने घरों में मोर पंख लगाते हैं, जिसे देखते ही छिपकली नौ दो ग्यारह हो जाती है…पर दोस्तों क्या आपको पता है कि छिपकली मोर पंख से इतना डरती क्यों है दरअसल दोस्तों मोर छिपकली को खाता है और मोर के पंख उसकी पहचान होते हैं साथ ही मोर पंख से अजीब सी महक आती है…दोस्तों इस महक की वजह से छपकली को लगता है कि मोर उसके आसपास ही है और वो घर से तुंरत भाग जाती है…इसलिए दोस्तों आपने भी नोटिस किया होगा कि नकली मोर पंख का असर छिपकलियों पर उतना नहीं होता जितने असरदार असली मोर पंख होते हैं 

Also read | आखिर कैसी होती है LOC  पर एक सोलजर की जिंदगी?

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE