bollywood Flop

दिवालिया हो गए थे बॉलीवुड के ये 5 बड़े स्टार

Actors की सक्सेस और बर्बादी की सार दारमदार, उनकी फिल्मों में हुए उनके काम से है, जब कोई फिल हिट होती है, तो, आम सा इंसान स्टार बन जाता है, और अगर फिल्म फ्लॉप हुई, तो स्टार के सितारे ज़मीन पर गिरने में भी देर नहीं लगती, और आज के इस विडिओ में उन स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो ऊपर तो बहुत तेजी से चढ़े, लेकिन नीचे उससे भी ज़्यादा तेज़ी से गिरे।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख को, साल 2011 में 150 करोड़ रुपए का चूना लगा था, जिसके बाद शाहरुख को दिवालिया घोषित कर दिया था, लेकिन क्यों ? दरअसल, शाहरुख का ये हाल उनकी वाइफ गौरी खान की वजह से हुआ था, गौरी खान ने रेड चिली प्रोडक्शन हाउस के अन्डर रा-one फिल्म को बनाने के लिए 150 करोड़ का कर्ज लिया था. इस मूवी में इनके पति रोमांस किंग शाहरुख और करीना थी, लेकिन यहाँ रोमांस किंग का जादू कुछ खास नहीं चल पाया और उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जाते ही बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.,, जिसके बाद से शाहरुख अपना सब कुछ गवाकर रोड पर आ गये थे. हालाँकि बाद में उन्हें ‘डॉन 2’ और ‘जब तक है जान’ फिल्म करने के ऑफर आये और इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और शाहरुख अपना सारा कर्जा चुकाने में कामयाब हुए।

अमिताभ बच्चन

बात साल 2000 की है, जब दुनिया में एक नया दौर धीरे धीरे अपने कदम बड़ा रहा था, लेकिन बिग बी की लाइफ उस वक्त कुछ ठीक नहीं चल रही थी, क्यूंकी अमिताभ उस वक्त कर्ज में डूबे हुए थे, वो भी पुरे 100 करोड़ के, अमिताभ बच्चन की कंपनी‘अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL)’ साल 1999 के आखिर तक दिवालिया घोषित हो चुकी थी और इस दौरान इनके पास करने को न कोई फिल्म थी और न ही चुकाने को पैसे. उनकी सारी प्रॉपर्टी गिरवी पड़ी थी. फिर उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बते का ऑफर आया और ये फिल्म हिट साबित हुयी इसके साथ ही उन्हें कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करने का मौका लिए जिसे आज अमिताभ के चेहरे से जाना जाता है. साथ ही यही वो शो है जिसने उन्हें इस 100 करोड़ के कर्ज से बाहर निकाला.

गोविंदा

बॉलीवुड की डिमैन्ड में रहने वाले गोविंदा पिछले कई सालों से फिल्मों से दूरी बनाये हुए हैं, पर क्या आप जानते हैं की, गोविंदा की ज़िंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी फाइनैन्शल सिचूऐशन ठीक नहीं थी, उन्हें दीवालियाँ घोषित कर दिया गया था, इस बात को गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद एक्सेप्ट किया था. जिसके बाद से सलमान खान ने पार्टनर फिल्म के जरिये उन्हें उनका पुराना चार्म वापस दिलवाया. ये फिल्म गोविंदा ने सलमान खान के साथ की थी और इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी जिसके बाद से गोविंदा की फाइनेंसियल सिचुएशन सुधरी और उन्होंने अपना सब कुछ वापस पा लिया. वैसे आज भी गोविंदा की कोई खास फिल्मे नहीं आ रही है इसके बारे में आपका क्या कहना है कमेंट कर जरुर बताये.

अनुपम खेर

एक सपना अनुपम खेर ने देखा था, कि वो एक फिल्म बनायेंगे और उससे मिले पैसो से अपना सपनो का स्टूडियो बनायेंगे,, लेकिन उनका पासा ही उल्टा पड़ गया.,,,, साल 2005 में अपने प्रोडक्शन हाउस से फिल्म ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ बनाई.,,, लेकिन अनुपम को लग रहा था की, वो इस फिल्म से तीस मारखान बन जाएंगे, पर फिल्म ने उन्हें पूरी तरह कंगाल बना दिया और उनका सपना वहीं दफन हो गया, हाल ये था कि छोटे मोटे खर्चे के लिए भी अनुपम खेर के पास 5 हज़ार रुपए तक नहीं थे, इस झटके के बाद कर्ज की भरपाई करने के लिए उन्होंने 1 छोटे से कमरे और 12 बच्चों के साथ एक्टिंग इंस्टीट्यूट ‘द एक्टर प्रीपेयर्स’ खोला. और अपना एक प्ले किया ‘कुछ भी हो सकता है’ जिसके बाद से धीरे धीरे से उनकी आमदनी बढ़ी और वापस से सब कुछ ठीक हो पाया.

प्रीटी जिंटा

प्रिटी जिंटा को फिल्मों में देखे अरसा बीत गया, पर साल 2013 में, एक फिल्म प्रिटी की किस्मत के दरवाजे बंद कर गई, ये फिल्म थी, इश्क इन पेरिस, वैसे तो प्रिटी ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने के बारे में सोचा, पर, फिल्म के रिलीज़ होते ही ये फिल्म इतनी बुरी तरह पिटी की इनके पास फिल्म का खर्चा निकालने तक के पैसे वापस नहीं आये. उस वक्त प्रिटी के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वो फिल्म के क्रू मेम्बेर्स को उनके हिस्से के पैसे दे सके और इसे बनाने के चक्कर में वो अपना सब कुछ गव्वा बैठी थी. इसके बाद बॉलीवुड के गॉड father सलमान खान ने इनकी मदद की और प्रीती को इस मुसीबत से बाहर निकाला.

जैकी श्रॉफ़

टाइगर श्रॉफ के पापा जैकी श्रॉफ को आज दुनिया जानती है, पर एक वक्त इनकी लाइफ में आया ऐसा की, विलेन के हर रोल में जान फूंकने वाले जैकी कंगाल हो गए, और ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कबूल की थी, उन्होंने कहा था, की, एक के बाद एक उनकी सारी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी थी,, जिसकी वजह से उन्हें फिल्मे मिलना बंद हो गयी,,,,. ऐसे में उनकी सारी सेविंग खत्म हो चुकी थी और वो लगभग रोड पर आने वाले थे, तब उन्होंने फ़िल्म डायरेक्टर साज़िद नाडियाडवाला से कर्ज लिया लेकिन टाइम पर कर्ज नहीं चूका पाने कि वजह से उन्हें अपनी कई प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी, लेकिन इसके बाद भी वो कर्ज चुकाने में नाकामयाब रहे.,, इस समय में इनकी मदद भी सलमान भाई ने की थी. बेचारे सलमान भाई से किसी का दुःख देखा नहीं जाता, इसलिए जहा मुसीबत देखते है संकटमोचन बन प्रकट हो ही जाते है।

राज कपूर

सर पर एक टोपी, pant नीचे से थोड़ी छोटी और मजाकिया अंदाज़ से सभी का दिल बहलाने वाले राज कपूर को बॉलीवुड का रियल शो मैन कहा जाता था. लेकिन यही हस्ता खेलता चेहरा साल 1970 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर दीवालिया हो गया. फिल्म मेरा नाम जोकर राजकपूर का सपना थी, जिसके लिए उन्होंने पायी पायी जोड़कर इस फिल्म को बनाया था, इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के जेवर तक बेच डाले थे. लेकिन उनका ये सपना किसी कांच की तरह टूटकर बिखर गया ,,,, जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह पिट गयी.,, इसके बाद राजकपूर के पास कुछ नहीं बचा और वो दिवालिया घोषित कर दिए गए. इस दौरान राज कपूर साहब ने कर्ज से बाहर निकलने के लिए अपने बेटे ऋषि कपूर को बॉबी फिल्म में लांच किया. इतेफाक से ये फिल्म सुपर डुपर हिट गयी और इस फिल्म से मिले पैसो से राजकपूर साहब ने अपना सारा कर्ज उतार दिया.

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
admin
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE