mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

पंजाब के 10 सबसे अमीर सिंगर

आज हम इस वीडियो में पंजाब के 10 सबसे अमीर सिंगर के बारे में बताने जा रहे है.. जिनकी दौलत के सामने Bollywood के बड़े-बड़े स्टार के खजाने कम पड़ जाएंगे. 

दिलजीत दोसांझ 

21 million की नेटवर्थ रखने वाले… दिलजीत आज किसी पहचान के मोहताज नहीं… साल 2003 में अपनी पहली एलबम से… 2500 रूपये कमाने वाले सिंगर …आज करोड़ों छापते है… और Proper Patola, Sauda Khara Khara,  Laembadgini, जैसे कई हिट Song दे चुके है…  गानों के अलावा.. दिलजीत Bollywood की दुनिया में भी नाम कमा चुके है.. जिसमें वो Shehzada,  Udta Punjab, Good Newwz जैसी फिल्मों में नजर आए है… ये एक गाने के 80 लाख रूपये तक चार्ज करते है… और फिल्म के लिए 4 करोड़ …इसके अलावा दिलजीत कोका-कोला, फ्लिपकार्ट, स्टार स्पोर्ट्स प्रो कब्बडी, Mario Rusk के brand ambassador भी है.. जिसे वो तगड़ी कमाई कर रहे है… बात करें इनके घर की तो पंजाब के साथ-साथ इनका घर यूनाइटेड स्टेट्स में भी है.. जो काफी लगजरी है.. जिसकी कीमत 10 करोड़ है.. आलीशान घर होने के साथ- साथ दिलजीत के पास… कई लगजरी कारें भी है… जिन्हें देखकर आपकी आंखे खुली रह जाएंगी…इसमें सबसे पहले आती है.. 1.92 करोड़ की Porsche Cayenne, 2 करोड़ की Porsche Panamera, … और तो और मर्सिडीज जी63 एएमजी, बीएमडब्ल्यू 520डी, Mitsubishi Pajero भी उनके गैराज की शान बढ़ा रही है… वहीं दिलजीत इकलौते ऐसे पंजाबी सिंगर है… जो कोचेला फेस्टिवल में Perform कर चुके है… आज वो पंजाब के साथ-साथ Bollywood का भी बढ़ा नाम बन चुके है. 

Harrdy Sandhu

पंजाब सिनेमा की दुनिया में अपने दम पर नाम कमाने वाले..Harrdy Sandhu की नेटवर्थ $28 मिलियन Dollar है… यानी भारतीय रुपये में 230 करोड़… ये जोकर, बैकबोन, क्या बात है, Naah Goriye जैसे गानों से फेम पा चुके है…आपको जानकर हैरानी होगी… कि सबको अपने गानों पर नाचने वाले Harrdy… क्रिकेटर भी रह चुके है… Harrdy साल 2004 के अंडर 19 में World का हिस्सा थे.. लेकिन इंजरी होने के बाद… इन्होंने क्रिकेट की दुनिया को Bye Bye कह दिया…क्योंकि उनकी दिलचस्पी Singing में होने लगी थी..

साल 2012 में टकीला शॉट, उनका पहला Music एल्बम था.. वहीं Bijlee Bijlee,  joker, hornn blow, yaar ni milyaa इनके Hit Song है.. इनकी आधी कमाई ad और Concert से होती है…वहीं Harrdy फिल्मों में भी हाथ अजमा चुके है…  तुम बिन 2′, ‘यमला पगला दिवाना फिर से’, ‘बाला’ समेत कई फिल्मों में काम किया … जो इनके करियर की बेस्ट Movies है… Harrdy के कार कलेक्शन की बात करें… तो उनके पास Porsche Cayenne 2,  Mercedes-Benz E-Class 3, Jeep Wrangler है, जिनकी कीमत आज करोड़ो में है. 

Sharry Mann

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे अमीर सिंगर… अगर Sharry Mann को कहे तो गलत नहीं होगा… पार्टी हो या शादी… इनके गानों के बिना सब अधूरा है… इनकी नेटवर्थ 650 करोड़ रुपये है.. यानी 80 मिलियन Dollar… साल 2011 में ‘यार अन्मुल्ले’ ने इन्हें पहचान दिलाई… Cute Munda, 3 peg, Chandigarh waliye… इनके हिट Song है.. इसके अलावा Sharry फिल्मों से भी पैसे छापते है.. इश्क गरारी उनकी पहली हिट फिल्म रही… इसी के साथ ये मैरिज पैलेस, Nikka Zaildar, बारात बंदी में भी काम कर चुके है..  Sharry पंजाब के ऐसे सिंगर है… जिनके पास हनी सिंह… और मिका सिंह से भी ज्यादा दौलत है. 

 गुरदास मान

गुरदास मान वो सिंगर है… जिनकी आवाज सुन कर पंजाब की एक पीढ़ी बड़ी हुई….जो पंजाबी प्लेबैक सिंगर है…. अपने करियर में गुरदास मान ने 300 से ज्यादा गाने गए है… साल 1980 में… Dil Da Mamla hai गाकर,.. ये सिंगर रातों रात स्टार बन गए थे..  इनकी नेटवर्थ 57 मीलियन Dollar है… यानी भारतीय रुपये के हिसाब से 468 करोड़… गुरदास Singing के अलावा कई हिट मूवी भी कर चुके है.. इनकी ज्यादातर कमाई लाइव कॉन्सर्ट, एड से होती है… बात करें इनके कार कलेक्शन की… तो वैसे तो इनके पास कई कारें है… लेकिन साल 2023  में गुरदास ने SUV टोयोटा लैंड क्रूजर खरीदी थी… जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है…और ये बहुत ही कम लोगों के पास है… ये इकलौते पंजाबी सिंगर है जिन्हें National Film Award भी मिल चुका है. 

Yo Yo Honey Singh

Honey Singh का असली नाम Hirdesh Singh है… अग्रेंजी, पंजाबी मिक्स और रैप को जोड़कर युथ को एक से बढ़कर एक Song देने वाले…हनी Hit गानों के किंग है… इन्होंने अपने करियर की शुरूआत… साल 2003 में As रिकॉर्डिंग कलाकार बनकर की…Honey के हिट Song के गानो कि लिस्ट लंबी है…  इसमें Lungi Dance, Chaar botal vodka, Love Dose, जैसे गाने शामिल है… हनी की नेटवर्थ $30 Million यानी 246 Crores है… ये एक गाने का 70 लाख चार्ज करते है…और साल में 12 करोड़ कमा लेते है… हनी सिंह की ज्यादातर कमाई Music एल्बम से होती है…और अपनी इसी कमाई से वो…करोड़ो का घर खरीद चुके है… हनी सिंह के पास दिल्ली, Noida, मुंबई, गुड़गांव हर जगह एक-एक घर है… पंजाब में उनके पापा का घर है जिसकी कीमत 3 करोड़ है…. साथ ही वो मंहगी गाड़ियो का भी शौक रखते है… हनी के गैरेज में ऑडी क्यू 7 ,ऑडी आर8, जगुआर, रोल्स, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़िया खड़ी है.

Jass Manak

सबसे कम उम्र में पंजाबी song गाने वाले Jass Manak…. आज करोड़ों रुपये  कमा रहे है… उनके हिट Song में Suit Punjabi, Lehanga, VIAH और Boss, Prada है…वैसे इन्होंने अपना करियर…  साल 2017 में ‘यू-टर्न’ से शुरू किया था… जो कुछ कमाल नहीं दिखा पाया … पर Lehanga Song से इन्हें हाइप मिली… इनकी नेटवर्थ 17 Million Dollar है.. ये एक गाने के लिए करीब 10 लाख चार्ज करते है… बात करें इनके कार कलेक्शन की…तो इनके पास Range Rover Evoque, Range Rover Sport  है.. जिसकी कीमत करोड़ो में है.. वहीं इनके पास 42 लाख की Toyota Fortuner भी है.

Daler Mehndi

बात शादी की हो या पार्टी की…एक टाइम था.. जब लोग सिर्फ पंजाबी गानों पर ही थिरकते थे… और उसमें सबसे पहले गाने आते थे.. Daler Mehndi के… इन्होंने साल 1995 में पंजाबी Song बोलो ता रा रा से अपने Singing करियर की शुरूआत की … जो काफी हिट रहा… फिर उन्होंने जियो रे बाहुबली, saade dil te chhuriyan chaliyan, bale bale bale भी गाए .. जोकि काफी Popular हुए… कभी एक गाने के लिए 150 चार्ज करने वाले Daler … आज एक गाना का 1 करोड़ तक चार्ज करते है… इसके अलावा उनकी कमाई प्राइवेट प्रोग्राम और कॉन्सर्ट से भी होती है… जिससे वो लाखों-करोड़ों मुनाफा कमाते है… वहीं दिलेर गाने के अवाला कई हिट मूवी भी दे चुके है… इन्हें  1996 में चैनल वी के best Male पॉप सिंगर का पुरस्कार मिल चुका है… इनकी नेटवर्थ 15 million Dollar है… लेकिन आज इनकी लाइफ में कुछ ऐसी Controversy चल रही है… जिसकी वजह से ये Music Industry से गायब हो चुके है. 

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img