mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

ये है दुनिया के सबसे खतरनाक आइलैंड!

दुनिया में ऐसे भी आइलैंड है जो बेहद खतरनाक है.. जो इंसान की मौत का कारण बनते हैं, AUR आज हम आपको ऐसे ही कुछ आइलैंडस के बारे में बताने जा रहे है.

नंबर-6

जब कभी हमारे जहन में आइलैंड पर जाने की बात आती है तो दिमाग में खूबसूरत नीला समंदर और चारों तरफ हरे-भरे पहाड़ आने लगते है..हम आइलैंड को ऐसी जगह मनाते है जहां सुकून के दो पल बिता सके..लेकिन जिस आइलैंड की हम बात कर रहे है वहां आपको जिंदगी नहीं मौत मिल सकती है। दरअसल pacific ocean में मौजूद Bikini Atoll नाम के इस आइलैंड को दुनिया का न्यूक्लियर कंटैमिनेटेड आइलैंड कहा जाता है.. क्यूंकी अमेरिका ने इस जगह को परमाणु बम की टेस्टिंग साइट के रूप में यूज किया था। यहां अमेरिका ने साल 1946 से 1958 तक कुल 23 न्यूक्लियर टेस्ट किए, जिनमें 20 हाइड्रोजन बम थे। जो इंसानों के लिए खतरनाक है… हालांकि बाद में इस आइलैंड को लोगो से खाली करवा लिया गया है। क्योंकि उनके शरीर में रेडिएशन की मात्रा बढ़ने लगी थी.. और इसी चीज से लोग मार रहे थे।

नंबर-5

ब्राजील का Ilha da Queimada ये आइलैंड देखने में जितना खुबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है.. दरअसल यह आइलैंड Snak आइलैंड के नाम से ज्यादा मशहूर है और इसे golden lancehead वाइपर का घर भी कहा जाता है..जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है..इस आइलैंड पर आपको हर खतरनाक प्रजाति के सांप देखने को मिल सकते है..ये बात जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे कि जो यहां गया है वो कभी वापस नहीं लौटा है.. क्योंकि इस जगह पर सांप लाखों की संख्या में होते है, और हम लोग यूँही परेशान हो रहे थे की, दुनिया से सांप गायब हो रहे हैं.. अब भई जहां इतना खतरा हो ,, वहाँ लोगों को जाने में डर तो लगेगा ही। और तो और यहां के सांप इतने जहरीले है की अगर गलती से भी किसी को काट लिया तो उस इंसान की मौत होनी पक्की है…लेकिन अगर आपका दिल मजबूत है और लाइफ में Adventure करना चाहते है तो ये जगह आपके लिए हो सकती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है की कोई सांप आपको आकर डस जाए न लें.. मतलब समझ रहे हो.. खतरा लो लेकिन अपने रिस्क पर।

नंबर-4

जापान का Okunoshima आइलैंड वैसे तो बहुत फेमस है..क्यूंकी ये सिर्फ 4 किलोमीटर के Aira में फैला हुआ है.. दरअसल यह आइलैंड दुनिया के बाकि समुद्री इलाकों से थोड़ा अलग है.. क्योंकि यहां इंसान नहीं खरगोश रहते है.. सुनने में अजीब है न ? आपको जानकर हैरानी होगी की Okunoshima आइलैंड पर एक या दो नहीं बल्कि हजार से ज्यादा जंगली खरगोश रहते है..जिनका शरीर और रफ्तार एक नार्मल खरगोश से कई गुना ज्यादा होती है..इसी वजह से यह आइलैंड tourist के बीच ज्यादा फेमस है..जहां घूमने वाले लोग खरगोशों के लिए ढेर सारा खाना ले जाते है..और तो और इस आइलैंड पर आने वाले हर tourist को खरगोश का ग्रुप आकर घेर लेता है..और वो उसे तब तक जाने नहीं देता जब तक वो उसे खाना नहीं देते.. इस आइलैंड की एक खसियात जानकर आपको चौंक जाएंगे..यह कभी Second World war के सैनिकों का एक खुफिया अड्डा हुआ करता था..जहां जहरीली गैस और केमिकल बनाए जाते थे..इस वजह से आइलैंड पर बाहरी तबाही भी हो चुकी है..आपको यह जानकर हैरानी होगी की उस टाइम Okunoshima आइलैंड को जापान के नक्शे पर भी नहीं दिखाया जाता था..लेकिन Second World war खत्म होने के बाद इस आइलैंड पर कुछ खरगोश को छोड़ दिया था..जिनकी तादाद बीते समय के साथ बढ़ती चली गई..और आज इस आइलैंड को जंगली खरगोशों का घर माना जाता है.

नंबर-3

ऑस्ट्रेलिया का क्रिसमस आइलैंड देखने में बेहद खूबसूरत है.. और यहां हर साल आपको ऐसा अजीब नजरा देखने को मिलेगा जिससे देखकर आप चौंक जाएंगे…इस आइलैंड का नाम क्रिसमस इसलिए रखा क्योंकि साल में एक बार पानी और रेत का रंग बिल्कुल लाल हो जाता है.. आपको जानकर हैरानी होगी की यह कोई Netural incident नहीं है बल्कि पानी में और इधर उदर लाल केकड़े घूमते हुए नजर आते है..इतना ही नहीं ये लाल केकड़े समुद्र के अलवा जंगल, घर, रेस्टोरेंट, बार, बस स्टॉप, हर जगह पर दिखाई देते हैं।.और तो और यह लोगों के घरों में भी अपना कब्जा कर लेते है..जिसकी वजह से यह पूरा आइलैंड लाल रंग में बदल जाता है..इन लाल केकड़ो की आबादी इतनी ज्यादा हो जाती है कि सड़को तक लोग गाड़ी तक नहीं चला पाते.. क्योंकि ऐसे करने से यह लाल केकड़े गाड़ी के नीचे आकर मर भी सकते है.. यह खूबसूरत से लाल केकड़े एक टाइम में पूरी आइलैंड की गति को धीमा कर देते है..जिन्हें देखने के लिए कई Tourist घूमने भी आता है.. लेकिन यह घटना उन लोगों के लिए डरवानी साबित हो सकती है जिन्हें केकड़ो से डर लगता है..आपको बता दें क्रिसमस आइलैंड 52 वर्ग मील Area में फैला हुआ है और इसकी आबादी करीब 2000 है।

नंबर-2
अब हम आपको ऐसे आइलैंड के बारे में बताने जा रहे है जहां आपको पैर रखने की जरा सी भी जगह नहीं है.. युगांडा और केन्या की सीमा पर मौजूद यह आइलैंड दुनिया का सबसे छोटा island माना जाता है..आपको यह जानकर हैरानी होगी की यह आइलैंड एक फुटबॅाल मैदान से भी छोटा है..हैरानी की बात यह की इस छोटे से आइलैंड पर कई वेश्यालय चल रहे हैं। जी हां, बाहर से टीन की झोपड़‍ियों से ढके होने के कारण बाकी दुनिया को अंदर का कोई हाल नजर नहीं आता। लेकिन अंदर यहां कई होटल, ब्यूटी और मसाल पार्लर चल रहे हैं और यहां लोगों की सख्या भी काफी है.. इस आइसलैंड की एक और खास बात यहां के संमदर में आपको Fish की भरमार मिलेगी..जिससे पकड़र आप आपना और अपने परिवार का गुजरा कर सकते है..इसके अलावा अफ्रिका का यह मिगिनगो आइलैंड किसी Tourist प्लेस से कम नहीं ..यहां आम लोगों को कई Problem झेलनी पड़ती है..लेकिन फिर भी यहां के लोग बिंदास होकर रहते है.

नंबर-1

क्या आप जानते है एक ऐसा आइलैंड है जो भी इसका मलिक बनता है वो मर जाता है..आखिर ऐसा क्यों होता है और क्यों इस आइलैंड पर लोग जाकर नहीं रह सकते है..आइए जानते है..दरअसल इटली का गैओला आइलैंड को इंसान के लिए खतरनाक बताया जाता है..और तो और जिसने भी इस आइलैंड को खरीदने की कोशिश की उसके साथ एक अजीबोगरीब चीजें हुई..और तो और इस आइलैंड के कई मालिकों को तो अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। वैसे तो यह आइलैंड घूमने और रहने के purpose से बेहद शानदार है..यहां मौजूद आलीशान विला लोगों को यहां रहने पर मजबूर करते है..अमीर लोग शौक में आकर इस आइलैंड को खरीद तो लेते है..लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा होने लगता है कि या तो उनका भारी नुकसान होता है या उनकी मौत हो जाती है..इसलिए इस आइलैंड को शापित भी माना जाता है..रिपोर्ट की माने तो यहां ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसके स्विस ऑनर की साल 1920 में अचनाक मौत हो गई थी और उनकी बॅाडी करपेट में लिपटी हुई मिली थी..इस डरावने आइलैंड को सबसे पहले जर्मनी के ओटो ग्रूनबैक ने खरीदा था, जिसकी मौत हार्ट अटैक से हो गई थी.. ऐसे ही इस आइलैंड पर मौतों का सिलसिला चलता आ रहा है, लेकिन अभी तक इसकी असली वजह नहीं पता चली है.

क्या आपने कभी इस islands के बारे में सुना है ? हमें कमेन्ट में बताएं और फॉलो करें factified

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img