
Shahrukh Khan की वो 8 फिल्में जो सबसे बड़ी फ्लॉप थी
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की वो 8 फिल्में जो सबसे बड़ी फ्लॉप थी. आपको शायद नाम सुनकर एक बार को यकीन नहीं हो।
1. Jab Harry Met Sejal
अब इस फिल्म के गाने आपने भले ही सुने हो, लेकिन एक टाइम पर अनुष्का शर्मा के साथ ब्लॉकबस्टर हिट देने वाले शाहरुख (Shahrukh Khan) की फिल्म Jab Harry Met Sejal ऑडियंस को जरा भी पसंद नहीं आई। इम्तियाज़ अली की इस फिल्म को “जब वी मेट” का सीक्वल बताया गया था, लेकिन शाहरुख और अनुष्का की जोड़ी में शाहिद-करीना वाली बात नहीं थी। 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म को बनने में 90 करोड़ रुपए लगे थे, लेकिन इसने कोई भी प्रॉफ़िट अर्न नहीं किया था। aur तो और इस फिल्म में यूरोप की खूबसूरत location भी लोगों का दिल नहीं जीत पाई।
2. One 2 ka 4:
शाहरुख खान की ये फिल्म 2001 में आई थी जब किंग खान एक के बाद एक हिट दे रहे थे, लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वो बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप देने वाले हैं। फिल्म One 2 ka 4 को Shashilal K. Nair ने डायरेक्ट किया था और करोड़ों रुपए सिर्फ शाहरुख के नाम पर लगा दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला और और जैकी श्रॉफ भी थे। उस टाइम में इस फिल्म को बनाने में 12 करोड़ रुपए लगे थे लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमा नहीं पाई। ये इतनी बड़ी फ्लॉप थी कि लोगों को इसका नाम तक याद नहीं है।
3. Billu Barber
2009 में शाहरुख खान और इरफान खान की फिल्म “बिल्लू बार्बर” आई थी। जिसमें इन दोनों के बीच की दोस्ती को दिखाया गया था। शाहरुख ने एक सुपर स्टार का रोल प्ले किया था और इरफान एक नाई के रोल में थे, जो एक गाँव में रहता है। इस फिल्म की कहानी ऐसी थी जिस पर यकीन कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी और शायद यही वजह थी, कि ये फिल्म गंदी फ्लॉप हो गई। लेकिन इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया था। साथ ही “बिल्लू बार्बर” में लारा दत्ता, दीपिका पादुकोण भी थी।
4. Yeh Lamhe Judaai Ke
इस फिल्म में शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के साथ थी 90s की हिट ऐक्ट्रिस रवीना टंडन जिनके साथ हर बड़ा ऐक्टर काम करना चाहता था। अब आपने शायद ही “ये लम्हे जुदाई के” फिल्म का नाम सुना होगा, अब इसकी एक वजह भी है, क्योंकि ये एक बड़ी फ्लॉप थी और 2004 में इसको रिलीज किया गया था। जितनी बड़ी ये फिल्म थी, किसी को idea ही नहीं था कि ये लोगों को जरा भी पसंद नहीं आने वाली है। वैसे ये बात तो सच है, की, ऐक्टर कितना भी बड़ा हो, फिल्म में स्टोरी होना भी तो जरूरी है। वरना पता ही नहीं चलता कि कुछ फिल्में कब आई और कब चली गई।
5. Zero
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और अनुष्का शर्मा वैसे तो बेस्ट फ्रेंड हैं और इन दोनों ने साथ में “रब ने बना दी जोड़ी” और “ए दिल है मुश्किल” जैसी सुपर हिट फिल्में भी साथ में दी हैं। लेकिन जब 2018 में शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना कैफ की फिल्म Zero रिलीज हुई, तो हाल ये हो गया कि सारे के सारे सिनेमा halls खाली थे और लोग इस फिल्म को देखने के लिए तैयार नहीं थे। बड़ी बात तो ये थी की, ये एक बिग बजट फिल्म थी, जिसमें सबकुछ luxury, जैसे महंगे फ्लैट्स और स्पेसशिप तक दिखाया गया था। इस फिल्म को बनाने में 200 करोड़ लगे थे और इस फिल्म ने मुश्किल से कुछ करोड़ की कमाई की थी। जिसके बाद ये फिल्म यहीं पर थम गई, और बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसके बाद इस तिकड़ी ने एक साथ काम ही नहीं किया। इस फिल्म को हिट बनाने के लिए शाहरुख ने हर कोशिश कर डाली थी, जिसमें सलमान ने cameo भी किया था। लेकिन एक स्पेस साइअन्टिस्ट और फिर एक फिल्म ऐक्ट्रिस का एक आम से मेरठ के लड़के के प्यार में पागल हो जाना लोगों को कुछ खास हजम नहीं हुआ।
6. FAN
जबरा फैन गाना आपने सुना ही होगा। शाहरुख खान की फिल्म “फैन” एक ऐसी कहानी थी जो पूरी तरह से उनको प्यार करने वाले लोगों के लिए थी। शाहरुख खुद इस फिल्म में थे और अपने फैन का रोल भी इन्होंने ही किया था, जो हूबहू इनकी तरह दिखता है। लेकिन ये किरदार सिर्फ एक बार अपने फेवरेट ऐक्टर से मिलने के लिए हर तरह की हद पार कर देता है। जिसने अपने घर को अपने हीरो के पोस्टर से भर रखा है, और दिन भर वो उसके ही गाने सुनता है। बता दें जी, ये फिल्म 2016 में आई थी, लेकिन लोग इसकी कहानी को समझ ही नहीं पाए और ये एक बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। कहा जाता है इस फिल्म को साइन करने में कई साल लग गए थे, लेकिन अब लगता है कि इन्हें ये फिल्म करनी ही नहीं चाहिये थी।
7. ASOKA
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और करीना कपूर की फिल्म “asoka” शायद आपने टीवी पर देखी होगी। इस फिल्म में सम्राट अशोक की कहानी को दिखाया गया था, जिसे संतोष सिवन ने डायरेक्ट किया था। शाहरुख ने खुद इस फिल्म को बनाया था और ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी था। लोगों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि फिल्म में सम्राट अशोक को गलत तरीके से दिखाया गया है और उनकी लव स्टोरी को काल्पनिक तरीके से बदल दिया गया है। और इसीलिए इतिहास के जानकार लोगों ने इस फिल्म को गलत बताया। और नतीजा भी यही हुआ की ये फिल्म भी बुरी तरह से जमीन पर आकार गिरी थी, इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार अजित कुमार, जॉनी लीवर, राहुल देव और डैनी भी थे। और आपको जानकर हैरानी होगी की, इसका बजट 13 करोड़ रुपए था लेकिन ये अपनी लागत भी नहीं कमा पाई।
8. PAHELI
राजस्थान की कहानी पर बनी फिल्म “पहेली” को लोगों ने पसंद नहीं किया। जितनी खूबसूरत और colorful ये फिल्म थी, ये उतना कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को एक टाइम के हिट ऐक्टर अमोल पालेकर ने डायरेक्ट किया था, जो अपनी कहानी को शाहरुख के पास लेकर गए थे। शाहरुख भी अब करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के अलावा किसी नए तरह के सिनेमा में काम करना चाहते थे। शाहरुख इस फिल्म के लिए मान गए और इसे produce भी उन्होंने ही किया।। ये फिल्म भले ही हाल्स में नहीं चल पाई, लेकिन इसे फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारत की तरफ से ऑस्कर अवार्ड्स में भेजा था। और वो बात अलग है कि आगे जाकर इसे अवॉर्ड मिला ही नहीं, बता दें कि, इस फिल्म में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी थी फिर भी इनकी जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाई।
क्या आपने शाहरुख खान की ये फिल्म्स देखी है हमें कमेन्ट करके जरूर बताए।