Home आश्चर्यजनक तथ्य जब vacation पर खोई महिला पुलिस के साथ मिलकर अपने आप को ही ढूंढ रही थी!

जब vacation पर खोई महिला पुलिस के साथ मिलकर अपने आप को ही ढूंढ रही थी!

दोस्तों अक्सर हम सभी के साथ ऐसा होता कि हमें सामने रखी चीजें नजर नहीं आती…फोन हमारे हाथ में होता है और हम इधर उधर फोन को ढूंढ रहे होते हैं या फिर गाड़ी की चाबी कार में ही होती है और हम पूरा घर छान मारते हैं…पर दोस्तों क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ कि आप खुद को ढूंढने लगे हों… जानता हूं अब आप सोच रहे होंगे कि ये मैं कैसी बातें कर रहा हूं…पर दोस्तों एक महिला के साथ सच में ऐसा हो चुका है…….दोस्तों ये किस्सा 2012 का है जब vacation मनाने गई एक महिला खुद पुलिस के साथ मिलकर अपने आपको ही ढूंढने लगी ….दरअसल दोस्तों 2012 में एक महिला अपने साथियों के साथ Iceland वैकेंशन पर गई थी, लेकिन वापस लौटते समय महिला ने अपने कपड़े चेंज कर लिए जिस वजह से उसके साथी उसे पहचान नहीं पाए और उन्हें लगा कि वो मिसिंग है..महिला के साथियों ने Iceland पुलिस को कम्पेलन की और उसे ढूंढना शुरु कर दिया…महिला भी अपना ही Description पहचान नहीं पाई और बाकी लोगों के साथ मिलकर खुद को ही ढूंढने लगी ..iceland पुलिस ने तो महिला की खोज में हैलीकॉप्टर तक मंगवा लिए थे पर फिर कई घंटों तक ढूंढने के बाद पुलिस को Realize हुआ कि जिसे वो ढूंढ रहे हैं वो महिला तो उनके साथ ही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *