
जब उत्तराखंड में बनाया गया था इस लड़की को एक दिन का CM!
दोस्तों, फिल्म नायक में तोह हम सब ने देखा है की कैसे अनिल कपूर को एक दिन के लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री याने की कम बनाया जाता है। लेकिन भारत के उत्तराखंड राज्य में इस वाकय को इस 24 जनवरी के दिन असल ज़िन्दगी में उतारा गया। जी हाँ दोस्तो,ऐसा तब हुआ जब हरिद्वार के दौलतपुर गाँव की सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए उत्तराखंड का CM बनाया गया।
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर सृष्टि ने CM का पद सँभालने के बाद बाल विधान परिषद् में सभी डिपार्टमेंट्स की मीटिंग भी ली और प्रदेश की अलग अलग कईं प्रोब्लेम्स पर अपनी राय भी दी। खैर दोस्तों देखने में यह जितना भी सिंबॉलिक लगता हो
लेकिन जनता के लोगों के लिए CM जैसे पद पर बैठने का तजुर्बा अपने आप में अनूठा और कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस होगा। तो क्या आप भी 1 दिन के CM बनना चाहेंगे। अगर बन गए तो करेंगे क्या मुझे नीचे कमैंट्स में बताएं।