डोनाल्ड ट्रम्प की गाडी कौन चलाता है?

दोस्तों अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान कौन है, तो अधिकतर लोगों का यही जवाब होगा की अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान की सुरक्षा का इंतजाम कैसा होगा।अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। आज हम आपको अमेरिका का राष्ट्रपति जो इस समय डोनाल्ड ट्रंप हैं  की सुरक्षा से जुड़ी एक ऐसी बात के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके होश उड़ा सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की CADILLAC ONE को चलाने वाला ड्राइवर कितनी स्मार्ट, पेशेवर और खतरनाक होता है। साधारण शब्दों में कहे तो  ट्रंप का ड्राइवर इंग्लिश फिल्म के जेम्स बांड से कम नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CADILLAC ONE को चलाने वाला ड्राइवर पूरी तरह से प्रोफेशनल और ट्रेंड व्यक्ति होता है। इस कार को चलाने वाले ड्राइवर को सबसे कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद उस ड्राइवर का हर रोज रिव्यू और हेल्थ चेकअप होता है। CADILLAC ONE को चलाने वाले ड्राइवर को यूएस सीक्रेट सर्विस (US SECRET SERVICE) की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए कई लोगों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इनमें से जो सबसे बेस्ट होता है उसे CADILLAC ONE को चलाने के लिए चुना जाता है।इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के कार को चलाने वाला ड्राइवर हर कंडीशन के लिए तैयार रहता है। ड्राइविंग के साथ उसे डिफेन्स के लिए भी तैयार किया जाता है। जरुरत पड़ने पर यह ड्राइवर बड़ी से बड़ी कार को भीड़ या मुश्किल भरी जगहों से निकाल सकता है। यह ड्राइवर CADILLAC ONE जैसी बड़ी कार को भी 180-डिग्री ‘J-टर्नघुमा सकता है।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE