
क्यों लैंडिंग के वक़्त हवाई जहाज की लाइट को कम किया जाता है??
दोस्तो, क्या आप जानते हैं की लैंडिंग के वक़्त हवाई जहाज़ की लाइट को कम किया जाता है । और ऐसा करने के पीछे वजह भी है।अक्सर आपने भी देखा होगा जब हम अंधेरे कमरे से लाइट वाली जगह पर जाते है तो कुछ टाइम हमारी आँखों को एडजस्ट करने में लगता है। ऐसा तब भी होता है अगर हम लाइट वाली जगह से अँधेरे कमरे में जाए।प्लेन लेडिंग या टेकऑफ के टाइम अक्सर प्लेन लाइटस को कम कर दिया जाता है।
ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अगर लैंडिंग या टेकऑफ के टाइम जब प्लेनक्रैश होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है अगर प्लेन से इमर्जेंसी एग्जिट करनी हो तो उसके पहले ही पैसेंजर्स की आंखें लाइट से एडजस्ट हो जाए और वह आसानी से इमर्जेंसी एग्जिट की पहचान कर सके।