mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

क्या घर का बना घी भी हो जाता है Expire?

क्या घर का बना घी भी हो जाता है Expire? और Aero plane Park करने की कितनी लगती है फीस है? और इंडिया में यूज होने वाला सरसों Oil US में क्यों है बैन?

जो भी घी आप बाजार से खरीद कर लाते है..उस पर लिखी होती है Expire Date..और इसी से पता चलता है..ये कबतक Available है..लेकिन कभी सोचा है… जो घी हम घर पर बनाते है..वो क्यों Expire नहीं होता? असल में इसकी कोई Expire Date होती ही नहीं..बस Quality पर ध्यान देना होता है..अगर आप एक रेगुलर डिब्बे में रखोगो ..तो ये चलेगा तीन महीने..और किसी डिब्बे में स्टोर करके रखते है..जहां सूरज का Reflection नहीं होता? Lतो ऐसे में ये 6-8 महीने तक चलता है..और थोड़ी अच्छी Quality और बेटर लाइफ के लिए…आप इसे कांच के डिब्बे में रख सकते है.

नंबर-7

अगर कहीं हम अपनी कार या बाइक Parking में लगते है..तो उसके लिए हमें घंटो के हिसाब से चार्ज देना पड़ता है..उसी तरह Airport में भी प्लेन का Parking एरिया होता है..जहां plane को खड़ा किया जाता है…लेकिन कभी सोचा है क्या हमारी तरह plane को भी पार्क करने के लिए मंहगा चार्ज देना होता है.. और अगर देना होता है..तो कितने पैसे खर्च होते होंगे.. तो चलिए जानते है…देखिए Airport पर plane land कराने और पार्क कराने के लिए Airline कपंनी चार्ज देती है.. जो landing और Parking की अलग-अलग होती है..सबसे पहले landing के लिए 100 Metric ton के लिए 400 रुपये पर Metric ton जाता है.

वहीं अगर plane का Metric ton 400 से ज्यादा है तो..ये बढ़कर 600  रुपये पर Metric ton हो जाता है..और International plane के लिए ये Charges और भी ज्यादा है..वहीं अगर Parking Charges की बात की जाए तो Adani Group की Sardar Vallabhbhai Patel Airport पर कोई 100 Metric ton से कम वेट वाला Domestic प्लेन पार्क करता है तो..उसे दो घंटे का Free Parking दिया जाता है..और उसके बाद से हर घंटे के 18.2 पैसे के हिसाब से देना पड़ता है.. वहीं इससे ज्यादा वाले को 36 परसेंट ज्यादा खर्च करने पड़ जाते है. 

नंबर-6

हमारे इंडिया में जबतक सरसों के OIL में खाना न बने तो मजा नहीं आता..और पूरी कचौड़ी का स्वाद तो इसी से बढ़ता है..लेकिन अगर आप Amrica या यूरोप में है..तो इस तेल से कोई भी चीज बना नहीं सकते है.. क्योंकि इधर ये तेल बैन है..लेकिन अब सवला उठता है ऐसा क्यों? दरअसल America में Oil की बोटल पर लिखा होता For External Use..मलतलब आप इसे अपने हाथ और पैरों पर तो यूज कर सकते हो..लेकिन खाना नहीं बना सकते.. असल में US का food and drug administration के हिसाब से सरसों के तेल में Erucic Acid थोड़ा ज्यादा मात्रा में पाया जाता है..जो Human Body के लिए अच्छा नहीं माना जाता…और इसलिए इन देशों में अच्छी हेल्थ के लिए सरसों के तेल को यूज करने के लिए माना कर दिया गया है..

नंबर-5 

अगर में कहूं इंडिया के सबसे अमीर Businessman Adani, Ambani..नहीं है तो..ये सुनकर आप Shocked हो जाउगे.. असल में सबसे Richest Person में Man नहीं Woman है..जिनका नाम है Savitri Jindal..ये O.P Jindal Group की Chairperson है..और इनके पास इतनी दौलत है..कि Ambani का खजाना कम पढ़ जाए..साल 2023 में इनकी नेट वर्थ बढ़कर 25.3 अरब डॉलर हो गई.. जो हर साल कम हुआ करती थी..वहीं बात करें इनके बिजनेस की तो..पाति की मौत के बाद इस लेडी ने अकेले ही.. Business को हैंडल किया..और आज अपनी कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाया.

नंबर- 4

Rocket के Scrap Parts क्या किया जाता है… असल में जब कोई Rocket Crash होकर आर्थ पर गिरता है तो..उसमें जोरदार Blast होता है..और ऐसे में उसके कई सारे Parts खराब हो जाते है..और कुछ बच जाते है..आपको जानकर हैरानी होगी की बचे हुए Parts को  Rocket बनाने वाली एजेंसी..दुसरे Rocket में यूज कर लेती…और बाकि खराब Parts को Scrap करके बेच देती है..अब क्योंकि इसे बानने में काफी पैसा खर्च होता है.. और मंहगी मेटल का यूज होता है..तो इसके Scrap भी काफी मंहगे बिकते है..इसे आप सस्ते कबाड़ी वाले को नहीं बेच सकते..वहीं हर Rocket की Launching से पहले..उसका Insurance करा दिया जाता है..ताकि जो Lose हुआ है उसे रिकवर कर सकें.. इसलिए Scrap किए हुए मलबे को Insurance कंपनी उठाकर ले जाती है…

नंबर-3

Netherlands का नाम सबसे खूबसूरत देश में गिना जाता है.. क्योकि यहां का नजरा ही कुछ ऐसा है.. घूमने को तो मन जरूर करेगा.. यहां के लोग cycle lover भी होते है..लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है जो ये Ball से दिखने वाले घर में रहते है..ये घर इतने छोटे होते है..कि आप तो रहने के लिए दो बार सोंचगे..तो चलिए जानते है इसकी खसियात…इस देश के लोग मजबूरी में नहीं..बल्कि अपने लाइफ को Happy रखने के लिए Sphere house वाले घर में रहते है..यहां Round shape में बेडरूम, किचन और तो और Future भी गोल मिलेगा.. जी हां.. इस छोटे से घर में हर Facility मिलेगी.. जो शायद आपको बड़े से बड़े घर में भी न मिले… यहां सब राउंड शेप में होता है..और ऐसे घर में लोगों को रहने में मजा आता है.. उन्हें सुकून मिलता है…और नेचर से भी कनेक्ट रहते है.. क्योंकि हमारी आर्थ..Moon, और बाकि ग्रहों का शेप भी राउंड है..अगर आपको भी अपनी लाइफ स्पेस और peace चाहिए तो ये जगह आपके लिए है..

नंबर-2

अपने Crash Test के बारे में तो सुना होगा.. लेकिन क्या Moose Test के बारे में सुना है.. ये होता क्या है..और क्यों जरूरी है? असल में ये टेस्ट किसी कार की Grip और Handling Check करने के लिए होता है…और इसमें कार कRoad Obstacle से बचना होता है..वो भी Full Seating Capacity और लगेज के साथ..जो कार 72 km per hour की Speed से…बिना cone divider को टच किए,, निकल जाती है….वो इस Test को पास कर लेती है.. वरना कभी-कभी तो marsadiz की गाड़ियां भी खतरनाक तरीके से पलट जाती है.. और कंपनी को उसकी सारी यूनिट को Recall करना पड़ता है..इस टेस्ट को पास करने वाली गाड़िया.. Driver के साथ-साथ पैदल चलने वाले की भी जान बचा सकती है.. वैसे क्या आपकी गाड़ी ने ये Test पास किया है.

नंबर-1

आज के टाइम अगर किसी को मौत की सजा देनी हो..तो उसे सीधा फांसी दी जाती है..या गोली से मार दिया जाता है.. . लेकिन पहले के टाइम में ऐसा नहीं था..उस टाइम राजा अलग तरीके से सजा देते थे..जिनमें से एक था brazen bull..इसमें इंसान को तड़पा-तड़पा कर मारा जाता था… और ऐसा प्राचीन काल के राजा करते थे… ये bull पीतल का बना होता था..जो देखने में तो काफी सुंदर…और किसी Show पीज की तरह था..लेकिन था खतरनाक..इस bull के पेट पर एक गेट था..जिसमें किसी जिंदा इंसान को डालकर आग लगा दी जाती..जो वकाई दर्दनाक सजा थी. हैरानी की बात ये है इसको बनाने वाला राजा भी.. इसी में जलकर मारा.

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img