mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

द मैन ऑफ कैरेक्टर्स Stan Lee की कहानी क्या है?

17 साल की उम्र में एक डरा सहमा सा लड़का अपने अंकल के साथ एक ऑफिस में जा रहा था, ये ऑफिस एक कॉमिक्स बनाने वाली कम्पनी का था , इस बच्चे ने अपने अंकल की मदद से यहाँ पर सिफारिश की थी, गरीबी में पले इस लड़के को अपने भाई की पढाई तो देखनी ही थी साथ ही साथ इस छोटी सी उम्र में घर के भी कई खर्च उठाने थे, उसे इंटरव्यू के बाद नौकरी दे गई, इस नौकरी में उसे पेन में स्याही भरने का काम दिया गया, वो लोगों के बनाए चित्रों के धब्बे भी मिटाता था, लेकिन जब वो ये काम कर रहा था तब उस कंपनी में किसी को भी नहीं पता था कि आज इक्कीसवीं सदी में कॉमिक्स की दुनिया उसे भगवान् की तरह पूजेगी, इस कम्पनी का नाम था Timely Comics और इस लड़के का नाम था स्टेन ली,, जिसने डिलीवरी बॉय से लेकर प्रेस रिलीज तक का काम किया लेकिन अपने हालात पर कभी रोया नहीं,, आज अगर आप किसी भी मार्वल के हीरो से प्यार करते हैं चाहे वो हाल ही में आई डॉक्टर स्ट्रेंज हो या फिर आयरन मैन हल्क और थॉर ही क्यों न हो,, हर मार्वल के सुपर हीरो में एक कतरा स्टेन ली का भी है जिन्होंने मार्वल कॉमिक को मार्वल यूनिवर्स बनाया, तो क्या है उनकी ये कहानी आइए जानते हैं |

साल था 1922 और कलेंडर में दिन था 28 दिसंबर जब अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी में एक गरीब परिवार में स्टेन ली का जन्म हुआ, बचपन से ही उन्होंने काफी गरीबी देखि थी जिसका असर उनकी पढ़ाई से लेकर दुनिया के नजरिये तक पर पड़ा था, स्टेन ली के मां-बाप रोमानियन मूल के यहूदी थे,, उनके पिता एक दरजी थे और स्टेन ली के जन्म के बाद वो ब्रोंक्स नाम के शहर में शिफ्ट हो गए| ली ने जब होश संभाला तो देखा कि ब्रोंक्स सिटी में एक ही बेड रूम में उनका पूरा परिवार सिमटा रहता था, अपने नौ साल के बेटे लैरी के साथ वो बेडरूम में रहते तो उनके माँ बाप एक काउच पर अपनी नींद पूरी करते थे,, लेकिन लैरी को इस तनाव भरे माहौल में भी पढना बहुत पसंद था, और साथ ही उन्हें चस्का था फ़िल्में देखने का भी|

Stan Lee की पढ़ाई:

ब्रोंक्स में रहते हुए ही उन्होंने Dewitt Clinton High School से अपनी पढ़ाई पूरी की, स्कूल के दिनों से ही स्टेन को गरीबी कचोटने लगी थी और इस वजह से ही उन्होंने पढ़ाई के साथ ही कई काम करने शुरू कर दिए थे, उन्होंने कई इंस्टीट्यूटस के लिए प्रेस रिलीज लिखीं और यही नहीं उन्होंने डिलीवरी बॉय तक का काम भी किया, पढ़ाई करते करते उनका हाथ लिखने में तेज़ हो गया और उसका फायदा उन्हें मिला एक राइटिंग कम्पटीशन में, असल में The New York Herald Tribune के एक कम्पटीशन में जब वो जीते तो उन्हें एडिटर ने राईटिंग को अपना प्रोफेशन बनाने की सलाह दी,, लेकिन ली कुछ अलग करना चाहते थे, उन्हें नार्मल कहानियों में दिलचस्पी बहुत नहीं थी,, इसीलिए साल 1939 में उन्होंने अपने एक अंकल की मदद से Timely Comics ज्वाइन कर ली जहाँ पर वो सारे छोटे मोटे काम संभालते थे, लेकिजं कम्पनी ने जल्दी ही उनके टैलेंट को पहचान लिया और उनसे एक कॉमिक लिखने को कहा, और इस तरह से स्टेन ने अपना पहला कोमिक लिखा जिसका नाम था The Destroyer,, 1941 में ये कॉमिक सबके सामने आया और इससे इम्प्रेस होकर ही सिर्फ उन्नीस साल की उम्र में उन्हें एडिटर की नौकरी दे दी गई,, सब कुछ सही चल रहा था लेकिन साल 1942 में स्टेन ली ने दुसरे विश्व युद्ध में शामिल होने का फैसला किया,, यानी कि सुपर हीरोज बनाने वाला ये शख्स खुद भी एक रियल सुपर हीरो बनना चाहता था, तीन सालों तक US आर्मी में काम करने के बाद उन्होंने टाइमली कॉमिक्स को फिर से ज्वाइन कर लिया,,

कॉमिक में रुचि:

1950 के दशक में timely कॉमिक्स ने अपना नाम एटलस कॉमिक्स कर लिया,,और यही वो समय था जब स्टेन ली ने कई characters बनाए,, लेकिन 1950 का दशक ख़त्म होते होते वो इस काम से ऊब चुके थे और कुछ नया करना चाहते थे,,ये वही समय था जब बैटमैन बनाने वाली DC कॉमिक्स बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही थी,, ऐसे समय में स्टेन ही वो शख्स थे जो DC कोमिक्स को टक्कर दे सकते थे,, इसीलिए एटलस कॉमिक्स के मालिक मार्टिनग गुरमैन ने स्टैन ली से रुकने की रिक्वेस्ट की जिसे ली ने मान लिया और इसके बाद ली ने अपने सुपर हीरो करेक्टेर्स में कुछ changes किये।

उन्होंने अपने सुपर हीरोज को थोडा अलग आईडिया से बनाया, ये आईडिया था सुपर हीरो को कुछ कमियों के साथ बनाना, उनके इस आईडिया ने सुपर हीरो के कांसेप्ट को ही बदल कर रख दिया था, क्योंकि अभी तक सुपर हीरो सब कुछ कर सकता था लेकिन stan ली ने इस कांसेप्ट को ही बदल दिया था, इसके बाद नवम्बर 1961 में जैक किर्बी के साथ मिलकर stan ली ने एक सुपर हीरो टीम Fantastic Four बनाई, ये आईडिया इतना पोपुलर हुआ कि ली और किर्बी का बांड हमेशा के लिए पर्मानेंट हो गया| और इस सीरीज के आने के बाद ही कम्पनी का नाम दोबारा बदलकर Marvel कॉमिक्स रख दिया गया| और इन दोनों ने मिलकर आगे Thor, Hulk, Iron Man और Spider Man और Doctor Strange जैसे सुपर हीरोज को दुनिया के सामने रखा | ये characters इतने पोपुलर हुए ली स्टैन ली ही इस कम्पनी का चेहरा बन गए| और एक टाइम पर लोगों के लिए लंच लाने वाला सोलह साल का लड़का अब कॉमिक्स की दुनिया का बादशाह बन चूका था|

दोस्तों, आज stan ली हमारे बीच नहीं हैं, 12 november 2018 को उन्होंने आखरी साँस ली,, उनके कॉन्ट्रैक्ट में एक बात थी कि वो हर फिल्म में किसी न किसी तरह से दिखेंगे, और ऐसा वो इसलिए कर रहे थे ताकि लोगों को ये अहसास रहे कि मार्वल यूनिवर्स एक ही है। आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी ये कहानी बताती है कि इन्सान कितनी ही गरीबी में पैदा हुआ हो वो अपने हाल से अपनी मेहनत की बदौलत ही बाहर आ सकता है | आज इनको कोमिक्स का फादर कहा जाता है और उन्हें ये तमगा उनकी हार न मानने की लगन और हमेशा आगे बढ़ते रहने के जूनून से मिला है। आपको Stan की ये कहानी कैसी लगी हमें कमेन्ट में बताएं और ये भी कि आप किस शख्स की कहानी सुनना चाहते हैं |

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img