क्या आपको पता है कोका कोला का आविष्कार गलती से हुआ था?आप में से ज्यादातर लोग खूब कोका कोला पीते होंगे इसका फ़िज़्ज़ी स्वाद किसी भी स्नैक का मज़ा और बड़ा देता है लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कोका कोला का आविष्कार गलती से हुआ था? जी हां जॉन पेम्बर्टन स्टाइथ नाम के फार्मासिस्ट ने इसे गलती से बना दिया था। दरअसल वे सिर दर्द का इलाज करने के लिए कोला नट और कोला की पत्तियों को मिलाकर एक प्रयोग कर रहे थे। उनके लैब असिस्टेंट ने संयोगवश दोनों को कार्बोनेटेड वाटर में मिला दिया तब एक ड्रिंक बन कर तैयार हुई जिसे कोका कोला के नाम से मार्केट में उतारा गया। यह जानकर भी आपको हैरानी होगी की शुरुआती दिनों में यह सिर्फ दवा की दुकानों में ही मिलता था।